हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव मतदान के दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज वनभूलपुरा स्थित पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं आपस में भिड़ गए। इनमें जमकर मारपीट हुई। इससे भगदड़ मच गई। पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस ने भीड़ को काबू पाने के लिए लाठियां भांजी।
सोमवार दोपहर कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश वनभूलपुरा स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। इसी दौरान सपा प्रत्याशी शोएब अहमद भी वहां पहुंच गए। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों आपस में उलझने लगे। विवाद के बीच सुमित वहां से निकल गए, लेकिन विवाद जारी रहा। समर्थकों में मारपीट शुरू हो गई और लात-घूंसे चलने लगे।
यहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पैरामिलिट्री फोर्स और अतिरिक्त पुलिस बल ने मौके पर पहुंची और लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। इस बूथ पर आधे घंटे तक हंगामे की स्थिति रही। वोट देने आए कुछ लोग तो मौके के हालात देखकर वापस लौटने भी लगे। इधर, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि पूरे मामले की वीडियो रिकार्डिंग पुलिस के पास उपलब्ध है। अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।