रुड़की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंडी स्वाभिमान रैली में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री सिर्फ चोरी करने के लिए बदले। पहले एक ने चोरी की, फिर उसे हटाकर दूसरे को चोरी करने लगा दिया। फिर दूसरे को भी हटाकर तीसरे को भी चोरी करने में लगा दिया।
राहुल गांधी इतने में ही नहीं रुके, उन्होंने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। कहा कि भाजपा के सीएम भ्रष्ट थे। साथ ही पीएम मोदी को लेकर भी राहुल हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि इस समय दिल्ली को प्रधानमंत्री नहीं एक राजा चला रहा है। वह राजाओं जैसे फैसले ले रहा है। वह जनता के हक की बात नहीं करता है। राहुल ने निशाना साधा कि राजा ने नोटबंदी की, लेकिन कोई अरबपति लाइन में नहीं लगा, सिर्फ गरीबों के लिए यह नोटबंदी की गई। कोरोना पर केंद्र सरकार के रैवेय को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ताली बजवाई, फिर थाली बजवाई। लाइट जलाई बंद कराई और बाद में देश से कह दिया कि तुमने तो कुछ किया ही नहीं।
प्रधानमंत्री को राजा बताते हुए कहा कि यह राजा ऐसे सोचता है कि उससे सब डरेंगे। वह देश के गरीबों को डराने के लिए ही इस तरह की बातें करता है। वह विपक्षियों को ईडी, सीबीआई से डराता है, लेकिन राहुल गांधी उससे नहीं डरता। गरीबों के जेब का पैसा अरबपतियों की जेब में जा रहा है। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राजेश रस्तोगी, ऋषिपाल वालियान समेत अन्य मौजूद रहे। राहुल गांधी ने काजी निजामुद्दीन को ईमानदार नेता बताया। उनकी तारीफ भी की, वह भी अपना भाषण खत्म होने के बाद दोबार माइक पर आकर काजी के तारीफ में शब्द कहे।