देहरादून – ऋषिकेश के बीच कुछ दिनों के लिए ठप होगा रेलों का संचालन, देखें कितने दिन प्रभावित रहेगी रेल सेवा

देहरादून। देहरादून-हरिद्वार रेल सेक्शन में यार्ड व ब्रिज के काम की वजह से 6 से 10 दिसंबर तक विभिन्न ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। दो दिन देहरादून स्टेशन अधिकांश ट्रेनों के संचालन के मामले में लगभग बंद रहेगा। देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश से संचालित 8 ट्रेनें 3 से 5 दिन पूरी तरह निरस्त रहेंगी। दो दिन देहरादून से संचालित ज्यादातर ट्रेन हरिद्वार में टर्मिनेट करके वहीं से चलाई जाएंगी, जबकि ऋषिकेश की कुछ ट्रेनों को सहारनपुर में टर्मिनेट किया जाएगा। इस सबके अलावा कुछ ट्रेनों को री-शिड्यूल करते हुए निर्धारित समय से कुछ देरी से संचालित किया जाएगा।
रेलवे की ओर से बताया गया है कि ट्रेन नंबर 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 7 व 8 दिसंबर को, तीन नं.- 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस 8 और 9 दिसंबर को, लखनऊ जंक्शन व देहरादून के बीच संचालित ट्रेन नं.-22545 व 22546 वंदेभारत 9 व 10 दिसंबर को और नई दिल्ली-देहरादून के बीच संचालित ट्रेन न.- 12017 व 12018 शताब्दी एक्सप्रेस 8 से 10 दिसंबर तक हरिद्वार में टर्मिनेट करके वहीं से संचालित की जाएंगी। ट्रेन नं.- 14041 दिल्ली-देहरादून मसूरी एक्सप्रेस 7 से 9 दिसंबर व ट्रेन नं.- 14042 देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस 8 से 10 दिसंबर तक, ट्रेन नं.- 12401 कोटा-देहरादून एक्सप्रेस 9 दिसम्बर को व ट्रेन नं.- 12402 देहरादून-कोटा एक्सप्रेस 10 दिसंबर को हरिद्वार तक ही आएंगी और वहीं से जाएंगी।



