हरदा की लाज बचाएगी बेटी अनुपमा, सौरभ बहुगुणा को एकतरफा बढ़त

देहरादून। विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब लगभग साफ होती नजर आ रही है। लालकुंआ से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत करीब दस हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं जबकि उनकी बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण सीट से बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं, आर्य पिता-पुत्र की जोड़ी भी इस चुनाव में लगातार पिछड़ रही है। ऐन समय पर रामनगर से लालकुंआ सीट पर शिफ्ट हुए हरीश रावत की हार लगभग तय मानी जा रही है। वे सात राउंड की मतगणना के बाद करीब 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। जबकि उनकी बेटी अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण सीट से लगभग 3500 वोटों से बढ़त बनाए हुए है। अन्य नेताओं की बात करें तो हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं रावत लैंसडाउन सीट से करीब चार हजार वोटों से पीछे हैं जबकि नैनीताल सीट से संजीव आर्य करीब 4800 और उनके पिता यशपाल आर्य करीब 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं। काशीपुर विधानसभा सीट से पूर्व सांसद केसी बाबा के पुत्र नानक चंद भी करीब 6500 वोटों से पीछे हैं। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सितारंग विधानसभा सीट से 15000 मतों के भारी अंतर से आगे चल रहे हैं।