Uncategorized
बारिश, तूफान और बिजली का कहर! बागेश्वर से टेहरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी

बारिश, तूफान और बिजली का कहर! बागेश्वर से टेहरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी
अगले 24 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट 04.08.2025, 10:07 AM बजे से 05.08.2025, 10:07 AM बजे तक )
जनपद – बागेश्वर, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी और टेहरी में अलग-अलग स्थानों पर यथा – मसूरी, डोईवाला, चकराता, रूड़की, लक्सर, देवप्रयाग, श्रीनगर, कपकोट, राम नगर, मुक्तेश्वर, कोटद्वार तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ-साथ तूफान/बिजली गिरने की संभावना है।