
देहरादून। प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग करने वाले कांग्रेस नेता आकिल अहमद को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव (संगठन) मथुरा दत्त जोशी ने अहमद का निष्कासन पत्र जारी किया है। इसमें उल्लेख है कि अहमद की सोशल मीडिया व अन्य मीडिया के माध्यम से बेतुकी बयानबाज़ी से पार्टी को नुकसान हुआ है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक करवाई करते हुए उन्हें पार्टी के सभी पदों से निष्कासित कर दिया गया है।