खेल
डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास
देहरादून। ब्राजील में आयोजित डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह पहला मौका है जब चैंपियनशिप में भारतीय टीम चैंपियन बनने में सफल रही। टीम की मुख्य कोच उत्तराखंड की पूनम तिवारी के नेतृत्व में यह सफलता हासिल हुई। चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने जापान को 3-1 से हराकर पदक कब्जाया। टीम में अभिनव शर्मा, रोहित भाकर, महेश, रितिक, श्रेया शर्मा, गौरांशी, जेरलिन, आदित्य कुमार शामिल रहे। टीम की चीफ कोच मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली पूनम तिवारी ने कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में सूबे का नाम रोशन किया है। वे भारतीय रेलवे बैडमिंटन टीम की कोच भी है। ब्राजील में उनके साथ सोनू आनंद बतौर सहायक प्रसीक्षक गए थे।