देहरादून। यह सूचना आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। अगर किसी से साइबर ठगी हो जाती है। मसलन उनके खाते से साइबर ठग रुपये न निकाल लेते हैं, या फिर झांसा देकर ठगी कर लेते हैं तो लोगों को कहां शिकायत करनी चाहिए। इसके लिए नया नंबर जारी हुआ है, जिस पर तत्काल शिकायत कर न सिर्फ ठगी से बच सकते हैं, बल्कि ठगी गई रकम की भी जल्द वापसी की जा सकती है।
वित्तीय साईबर हेल्पलाइन नबंर 155260 के स्थान पर अब 1930 कर दिया गया है ।
साईबर वित्तीय हेल्पलाइन-1930 (पहले 155260) के माध्यम से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून ने तत्काल कार्यवाही कर एक मार्च को 77,500 रुपये की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी ।
राज्य मे बढते हुए साईबर अपराधों के मद्देनजर पीडितों / आम जनमानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे साईबर हेल्पलाइन 1930(पहले 155260) संचालित किया जा रहा है। जिसमें साईबर अपराधों से पीड़ित आम जनता द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज करायी जा रही है ।