खेल
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उत्तराखंड के खाते में आए दो स्वर्ण समेत कुल 6 पदक

देहरदून। द्वितीय खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, बेंगलुरु में एथलेटिक्स स्पर्धा में इस वर्ष उत्तराखंड के एथलीटों का शानदार प्रदर्शन रहा। दो स्वर्ण समेत कुल छह पदक उत्तराखंड की झोली में आए। विभिन्न यूनिवर्सिटी से छह प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे दो गोल्ड, दो सिल्वर व दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुए। 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एक्सीलेंसी विंग की राधा और 10 हजार मीटर स्पर्धा में लक्ष्मी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। 20 किलोमीटर वॉकरेस में अंशुल धौंडियाल और पायल ने रजत पदक जबकि 20 km वॉकरेस में परमजीत सिंह बिष्ट व मानसी नेगी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अंशुल, राधा और मानसी के कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी रेफरी की भूमिका में रहे।