उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस के चार सिपाही सस्पेंड, 4600 ग्रेड पे के मामले में परिजनों ने की थी प्रेस कांफ्रेंस
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के सिपाहियों का 4600 ग्रेड पे का मुद्दा अब और गरमाने लगा है। इस मामले में पुलिसकर्मियों के परिजनों ने बीते दिनों पत्रकार वार्ता की थी। मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद उन्होंने डीजीपी को इस मामले में करवाई के निर्देश दिए थे। जांच के बाद नियमानुसार करवाई करते हुए डीजीपी ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इनमें एक सिपाही चमोली, दूसरा उत्तरकाशी और तीसरा देहरादून में तैनात है। कार्रवाई के विरोध में भी पुलिस परिजन सोमवार को पुलिस मुख्यालय के बाहर आंदोलन करने के लिए पहुंचे, लेकिन डीजीपी अशोक कुमार के समझाने के बाद लौट गए। दरअसल, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी 2001 बैच के सिपाहियों को 4,600 ग्रेड पे नहीं मिला है।