
देहरादून। यूपी में अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के साथ ही एक्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। चुनाव आयोग ने सात मार्च को साढ़े छह बजे से पहले एक्जिट पोल जारी करने पर रोक लगाई थी।
सभी प्रमुख न्यूज चैनलों की ओर से सोमवार शाम साढ़े छह बजे एक्जिट पोल के नतीजे जारी किए जाने लगे। जी न्यूज ने मणिपुर का एक्जिट पोल सबसे पहले जारी किया, तो आज तक न्यूज चैनल ने पंजाब से इसकी शुरूआत की।
आज तक ने पंजाब के एक्जिट पोल में 117 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 76 से 90 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। पंजाब में कांग्रेस 19 से 31 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी को एक से चार सीट पर संतुष्ट करना पड़ सकता है।
जी न्यूज ने मणिपुर की 60 सीटों के एक्जिट पोल में बताया कि यहां भाजपा 39 फीसदी वोट के साथ 38 से 40 सीटों के साथ सरकार बना सकती है। खबर लिखे जाने तक न्यूज चैनलों ने यूपी और उत्तराखंड के एक्जिट पोल जारी नहीं किए थे।
जी न्यूज के मुताबिक गोवा में कांग्रेस को भाजपा से ज्यादा वोट प्रतिशत मिलेगा। कांग्रेस को 33 फीसदी और भाजपा को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।