देहरादून। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, में मानविकी एवं समाज विज्ञान परिषद के तत्वाधान में “ग्लोबल वार्मिंग एंड ग्लोबल पहल” विषय पर बुधवार को चर्चा की गई। सहायक प्राध्यापक भूगोल रश्मि जोशी द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के कारण, परिणाम व समाधान के रूप में वैश्विक पहल की चर्चा की। वैश्विक पहल के अंतर्गत स्टॉकहोम कन्वेंशन 1972 (पर्यावरण संरक्षण), ब्रांटलैंड कमीशन 1987 (सतत विकास), पृथ्वी सम्मेलन 1992(पर्यावरण संरक्षण व सतत विकास), क्योटो प्रोटोकॉल 1997(ग्रीन हाउस गैस कम करने संबंधी), पेरिस एग्रीमेंट 2015(ग्लोबल वार्मिंग को कम करने संबंधी) व अन्य प्रोटोकॉल जो पर्यावरण संरक्षण हेतु आवश्यक है जैसे CITES ( फ्लोरा और फौना संरक्षण हेतु),CMS( पशुया पक्षियों अतंर सीमा प्रवास को संरक्षण देने हेतु), मॉन्ट्रियल प्रोटोकोल (ओजोन परत बचाव) आदि प्रमुख वैश्विक पहल पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा भंडारी द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ संजीब सिंह नेगी, डॉ मणिकांत शाह, डॉ मीरा कुमारी, श्री दिनेश वर्मा, डॉ गुरुपत गुसाईं, डॉ निशांत भट्ट, डॉ जयेंद्र सजवान, डॉ हर्ष नेगी, डॉ प्रीतम, डॉ अजय बहुगुणा, डॉ आरती खंडूरी, डॉ हेमलता, डॉ कमलेश पांडे, श्रीमती श्रद्धा सिंह, डॉ मीनाक्षी शर्मा आदि मौजूद रहे।