देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आखिरकार शनिवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कारण माहरा को अपना त्यागपत्र भेजा। बता दे कि पिछले कई दिनों से अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से नाराज चल रहे थे। उन्हें मानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह भी कई बार उनके आवास पर गए। लेकिन अग्रवाल इस बीच लगातार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में थे।
बता दे कि 1993 और 1996 में उत्तर प्रदेश के समय देहरादून विधानसभा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हरबंस कपूर से हार गए। राज्य बनने के बाद 2002 व 2007 में लगातार दो चुनाव में उन्होंने लक्ष्मण चौक सीट पर नित्यानंद स्वामी को हराया। फिर 2012 में धर्मपुर विधानसभा सीट पर प्रकाश ध्यानी को हराकर विधायक बने। इस दौरान वे हरीश रावत सरकार में मंत्री भी रहे। 2017 के चुनाव में वह भाजपा के विनोद चमोली से हार गए। वे पिछले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लडे ओ भाजपा के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा से हार गए।