
देहरादून। उत्तराखंड बजट सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कैबिनेट ने बजट सत्र की तिथि और स्थान के चयन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया है। ऐसे में अब सीएम धामी ने साफ किया है कि उत्तराखंड बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में ही आहूत किया जाएगा।
बता दें कि राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए इस बजट सत्र को धामी सरकार का आखिरी बजट सत्र माना जा रहा है।



