उत्तराखंडशिक्षा

पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू का आईपीएस में चयन, तुषार डोभाल बने आईआरएस

खबर को सुने

देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित कर दिए हैं। उत्तराखण्ड के पूर्व डीजीपी आईपीएस अशोक कुमार की बेटी व अंतरराष्ट्रीय शटलर कुहू गर्ग का 178 रैंक के साथ आईपीएस में चयन हुआ है। कुहू गर्ग की प्रारंभिक पढ़ाई देहरादून स्थित सेंट थॉमस कॉलेज से हुई l इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के एसआरसीसी कॉलेज से पूरी की l कुहू गर्ग बैडमिंटन की इंटरनेशनल खिलाड़ी भी है।

कुहू ने एशियाई चैंपियनशिप के साथ ही ओपन कैटेगरी के कई मेडल अपने नाम की l उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग सेन के साथ मिलकर ओपन कैटेगरी के कई कई मेडल अपने नाम किया l इंटरनेशनल खिलाड़ी कुहू गर्ग के कोच डॉ डीके सेन रहे l

उत्तराखण्ड निवासी तुषार डोभाल का IRS में चयन हुआ है। इनके पिता उत्तराखंड पुलिस एसडीआरएफ में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। तुषार को 284 रैंक हासिल हुआ। तुषार मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के मरोड़ा गांव पट्टी जुआ के रहने वाले हैंl

सीएम धामी ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा – 2023 में चयनित समस्त मेधावी प्रतियोगियों को हार्दिक बधाई दी है। जारी सन्देश में कहा कि यह परीक्षा परिणाम आपके कठिन परिश्रम और ध्येय के प्रति निष्ठा को समर्पित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनसेवा के पथ पर चलकर विकसित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button