देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। अब एक स्कूल में सात छात्रों के साथ ही एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्कूल के सभी छात्रों की कोरोना जांच की गई है। स्कूल के सभी छात्र-शिक्षकों को आइसोलेट किया गया है।
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक में एक विद्यालय में एक शिक्षक और सात छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नरेंद्रनगर के नवोदय विद्यालय देवलधार में पढ़ने वाले एक छात्र की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसे उपचार के लिए देहरादून भेजा गया। देहरादून में जांच के बाद छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई है। छात्र के कोरोना पॉजिटिव निकलते ही स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। यहां सभी 190 छात्र और शिक्षकों की जांच की गई। जिसमें एक शिक्षक और सात छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। विद्यालय प्रशासन ने इन सभी कोरोना पॉजिटिव को विद्यालय के छात्रावास में ही आइसोलेट कर दिया। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पकड़ने के साथ ही बीते दिन स्वास्थ्य विभाग ने भी सभी डीएम को नई गाइडलाइन भी जारी की है। जिसमें कोरोना संक्रमण को लेकर गाइडलाइन का अनुपालन कराने के निर्देश दिये गये हैं।