प्रियांशु, प्रियंका, गौरी और पंकज ने सबसे तेज दौड़ लगाकर जीती हाफ मैराथन

देहरादून। जिला खेल कार्यालय और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित हाफ मैराथन में प्रियांशु, प्रियंका, गौरी और पंकज खत्री ने अपने अपने वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया। भारत सरकार के आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शनिवार को पवेलियन ग्राउंड से हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। दौड़ कुल चार वर्गों में आयोजित की गई थी और हर वर्ग में प्रथम पांच विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि राजपुर रोड विधायक खजान दास ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर खेल निदेशक गिरधारी सिंह रावत, संयुक्त निदेशक एसके सार्की, डॉ धर्मेंद्र भट्ट, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरुंग, स्पोर्ट्स कॉलेज प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, व्यायाम प्रशिक्षक प्रमोद चंद्र पांडेय, उप क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत, अनूप बिष्ट, चेतन गुरुंग, प्रिंस विपन समेत खेल विभाग के प्रशिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।

ये रहे विजेता::
अंडर -16 बालक वर्ग में प्रियांशु, आदर्श यादव, मयंक राठौर, अभिषेक और वंशराज।
अंडर-16 बालिका वर्ग में प्रियंका पांडेय, कशिश शेरावत, नुपुर भट्टाचार्य, कहकशा अली, शिखा।
महिला ओपन वर्ग में गौरी कोठियाल, अनिशा बिष्ट, नेहा जोशी, अंजलि पांडे, आस्था रावत
पुरुष ओपन वर्ग में पंकज खत्री, दिनेश चंद्र, सागर मलिक, निश्चित चौहान, अंशुल चौहान।