
देहरादून। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की इस दौरान धामी ने अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि कुमार इन दिनों मसूरी में फिल्म की शूटिंग करने आए हुए हैं। पिछले दिनों मसूरी में हुई बर्फबारी के दौरान अक्षय ने उत्तराखंड की खूबसूरती की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने मसूरी के अलावा भी राज्य के अन्य पहाड़ी हिस्सो में शूटिंग करने की इच्छा जाहिर की है। उनके साथ अभिनेत्री रकुल प्रीत भी मसूरी आई हैं। सोमवार सुबह अक्षय और धामी के बीच उत्तराखंड में शूटिंग को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अक्षय को चारों धामों का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।