
देहरादून। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धाम में से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त तय हो गया है। शनिवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर तेरी राजघराने में कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया। इस वर्ष 8 मई को प्रातः 6:15 बजे श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे वही 22 अप्रैल को नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजघराने में भगवान के लिए तिल पिरोने का कार्य शुरू हो जाएगा।