देहरादून l दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना काल में आउटसोर्स पर विभिन्न एजेंसियों से रखे गए मेडिकल कर्मचारियों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। इस महीने के बाद सभी बेरोजगार हो जाएंगे। इन कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर शासन से कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। बेरोजगार होने से चिंतित कोरोना योद्धाओं को अब केवल नई सरकार से आस है।
गौरतलब है कि तत्कालिक व्यवस्था के तहत कोरोना की पहली और दूसरी लहर में नर्सिंग, पैरामेडिकल, टेक्नीशियन, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व कंप्यूटर ऑपरेटर आदि रखे गए। वर्तमान में दोनों लहर में रखे गए 609 कर्मचारी यहां तैनात हैं। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना का कहना है फरवरी माह के शुरू होने पर ही उन्होंने निदेशालय को पत्र भेज दिया था। निदेशालय से भी पत्र शासन को जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही उनकी सेवाओं के बारे में फैसला ले लिया जाएगा। मौजूदा आदेशानुसार 28 फरवरी को इन सभी कोरोना योद्धाओं की सेवा समाप्त हो जाएगी।