देहरादून। नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। खासकर लगातार तीन बार से देहरादून में अपना मेयर बनवा रही भाजपा के अंदर टिकटों को लेकर कयासबाजी तेज हो गई है। इस बीच पूर्व दर्जाधारी राजकुमार पुरोहित, का नाम मेयर के दावेदारों में तेजी से आगे आया है। भाजपा सूत्रों के अनुसार पुरोहित मेयर दावेदारों में पार्टी की पसंद बन सकते हैं।
नगर निगम चुनावों में भाजपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए, पार्टी में देहरादून मेयर चुनाव के लिए नित नए नाम आ रहे हैं। इसके लिए पर्वतीय, वैश्य, ओबीसी, एससी जैसे समीकरण गिनाए जा रहे हैं, लेकिन यदि देहरादून नगर निगम मेयर की सीट सामान्य रही तो, यह तकरीबन तय है कि टिकट एक बार फिर पर्वतीय समाज के नेता को मिल सकता है। इस लिहाज से वरिष्ठ नेता राजकुमार पुरोहित का नाम तेजी से मेयर दावेदारों में गिना जा रहा है। पुरोहित पूर्व में दर्जाधारी रह चुके हैं, साथ ही भाजपा और संघ में गहरी पैठ रखते हैं। पुरोहित पूर्व में रायपुर विधानसभा के लिए भी टिकट के दावेदार थे। लेकिन तब मौजूदा विधायक उमेश शर्मा काऊ को टिकट मिलने के कारण, पुरोहित ने पार्टी नेतृत्व के फैसले का सम्मान के साथ स्वीकार किया, जिस कारण काऊ रायपुर से भारी मतों से विजयी हुई। इस कारण पार्टी इस बार उन्हें ईनाम में मेयर का टिकट दे सकती है। पुरोहित की पर्वतीय समाज के साथ ही अन्य वर्गों में भी अच्छी पहुंच है।